Tata Neu App की लोकप्रियता लोगो के बीच बढ़ते ही जा रही है लोग इसे Super App का दर्जा दे रहे है। अगर आप क्रिकेट के शौकीन है तो आपको इस साल के IPL 2022 में Tata Neu App का विज्ञापन कई बार देखने भी को मिला होगा । तो आखिर टाटा न्यू ऐप क्या है इसके फायदे क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते है , सारी जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ शेयर करेंगे ।
सबसे पहले बात कर लेते है Super App की क्योकि आगे इससे हमें टाटा न्यू ऐप को समझने में आसानी होगी । हम किसी App को Super App का दर्जा तब देते है जब हमें एक ही App से छोटे से बड़े अधिकांशतः कई सारे काम करने की सुबिधा मिले । तो आखिर Tata Neu App Kya Hai. आईये इसके बारे में हम जान लेते है ।
अनुक्रम
Tata Neu App क्या है ?
Tata Neu , Tata Group की ओर से लांच किया हुआ एक Super App है इसे भारत का पहला Super App कहा जा रहा है । Tata Neu कई सारे ब्रांड के साथ अपना सम्बन्ध स्थापित करके आपको सुविधा देता है की आप टाटा न्यू की एक ही App की मदद से कई सारे काम सरलता व आसानी से कर पाए । आप इस App की मदद से सब्जी खरीदने से लेकर Flight टिकट तक बुक कर सकते है आप यहाँ से हर तरह की शॉपिंग कर सकते है घर बैठे जरुरी दवाईया मंगवा सकते है इसके साथ आपको और भी कई सारी सुविधाएं देखने को भी मिल जाती है ।
Tata Neu App की सुविधाएं –
टाटा न्यू ऐप की खास बात ये है की जिस काम को करने के लिए आप अगल अलग ऐप का इस्तेमाल करते हो , अब वो केवल आप एक ही ऐप की मदद से कर सकते हो । जैसे की –
- सब्जी , फल व किराने की सामान खरीदना
- Electronic , Mobile , Fashion , Beauty , Luxury आदि की shopping करना
- Medicine की सुविधा
- हो टल और Flight बुक करने की सुविधा
- Loan , Insurance , Digital Gold की सुविधा
- Tata Pay – जिसकी मदद से आप UPI के जरिए पैसे की लेन देन कर सकते है| Recharge व Bill Payment कर सकते है ।
Tata Neu App के कुछ खास Features
Tata Pay
Tata Pay का इस्तेमाल करने के लिए आपको को सबसे पहले UPI registered करना होगा । Phonepe व Google Pay की की तरह । उसके बाद आप यहाँ से हर तरह की पैसो की लेन देन कर सकते है Mobile व DTH recharge और Bill Payment आदि कर सकते है।
Neu Coins
1 Neu Coins = 1 रूपये के बराराबर है । जो भी आपको को यहाँ Cashback मिलेगा वो Neu Coins के रूप मिलेगा। आप जितना चाहे हे उतना ना Neu Coins कमा सकते ते है। बात रही Neu Coins के इस्तेमाल की तो आप जब भी Tata Pay से Payment करेंगे तब आप इन Coins का इस्तेमाल कर सकते ते है ।
Neu Pass
Neu Pass के लिए आपको अलग से Membership या फिर Subscription लेना ना होगा। Neu Pass का फायदा यह हो होगा की जब भी आप Tata Neu App पर Shopping करेंगे आपको हर Product पर कम से कम 5 % का Neu Coins मिलेगा। आप जितना चाहे उतना Neu Coins कमा सकते है इसकी कोई Limit नहीं होगी ।
Finance
Tata Neu आपको फाइनेंस की भी सुविधा देता है जैसे की आप यहाँ से EMI Card व Personal Loan ले ले सकते ते है । Insurance की सुविधा मिल जाती है । इसके साथ ही आपको यहाँ Digital Gold में Invest करने की सुविधा भी मिल जाती है ।
Stories
Stories के अंदर आपको कई तरह की जानकारी देखने को मिलेगी। जैसे से की App को कैसे इस्तेमाल करना है कैसे किसी Offer का इस्तेमल करना है साथ ही यहाँ आपको को Interesting पोस्ट भी देखने ने को मिल जायेगे।
Tata Neu App को इस्तेमाल करने फायदे
इस ऐप को इस्तेमाल करने से आपको को कुछ खास फायदे देखने को मिलते है जो आपको बाकि किसी App में नहीं देखने को मिलते जैसे की –
- चुकी Tata Neu ऐप में आपको एक ही ऐप के अंदर कई सेवाए मिल जाती है। तो इससे आपको अपने ने फोन में कई सारी ऐप नही Install करना पड़ेगा । और आप सारा काम एक ही ऐप से कर पाएंगे।
- अगर आप कई सारी App का इस्तेमाल करने के बजाय एक ही App से सारा काम कर लेंगे तो आपके फ़ोन पर Load कम पड़ेगा और आप बाकि की जरुरत के काम आसानी से कर पाएंगे।
Tata Neu App का इस्तेमाल कैसे करे–
यह ऐप Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए इनके के App Store पर फ्री में उपलब्ध है आपको को अपने फ़ोन के App Store पर जाकर App को Download करना है । उसके बाद Tata Neu App में आपको एक अकाउंट बनाना होगा । Account बनाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है – Download TATA NEU APP
- डाउनलोड होने के बाद App को Open करे
- अगले Step में आपसे से आपका Mobile Number माँगा जायेगा। ध्यान रहे हे की आप यहाँ वही Mobile Number दे जो आपके के बैंक खाता से लिंक हो अगर आप App में Tata Pay का इस्तेमाल करना चाहते है ।
- Mobile Number दे देने पर आपके Number पर OTP भेजा जायेगा जिसकी सहायता से आपको अपने ने नंबर को Verify करना होगा ।
- उसके के बाद आपसे से कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी जैसे से की – आपका नाम और Email ID . यह जानकरी दे देने ने के बाद Tata Neu App में आपका Account बन जायेगा । उसके के बाद आप इस ऐप की सारी services का इस्तेमाल कर सकते है ।
FAQ
14 October 2021
टाटा ग्रुप ही इस app को संचालित करता है ।
यह एक super app है, क्युकी इसके जरिये आप कई काम एक जगह से कर सकते है।
Conclusion
हमने आज के इस लेख के माध्यम से जाना की Tata Neu App Kya Hai? इसके फायदे और इस्तेमाल के बारे जाना। आशा है हमारी इस छोटी सी कोशिश से आपको को कुछ सिखने ने को को मिला हो । अगर आपका Tata Neu App को ले लेकर किसी प्रकार का सवाल हो तो आप Comment अवश्य करे रे ।
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
tata neu app kya hai?