Rario क्या है ? Rario से पैसे कैसे कमाए ?

आईये आज हम जानते है कि – Rario क्या है? , रेरिओ  D3 क्या है? , Rario से पैसे कैसे कमाए? , रेरिओ  NFT क्या है?, ऐप Install या Download कैसे करे , Rario के फायदे और नुकसान क्या है? आदि।

Rario kya hai
Rario kya hai

भारत में क्रिकेट के प्रति लोगो की लोकप्रियता को देखकर कई सारी Cricket Fantasy App आ गयी है जहा से आप Cricket Contest में पैसे लगाकर करोड़ो रूपये तक जीत सकते है। जैसे कुछ Fantasy App के नाम है – Dream 11, Team 11, Howzat, Gamezy आदि। आज हम इस लेख में Rario के बारे में बात करने वाले कि Rario क्या है? रेरिओ बाकि सभी Fantasy App से कैसे अलग है? Rario कैसे काम करता है? रेरिओ से पैसे कैसे कमाए?

यह App बाकि सभी Fantasy App से अलग एक नए concept पर काम करता है। जिसे हम NFT ( Non- Fungible Token ) के नाम से जानते है। तो ऐसे में आपके मन में NFT को लेकर भी सवाल आ सकते है। कि NFT क्या होता है ? जरा भी सोचिये मत इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, इस पोस्ट में हम रेरिओ से जुड़े हर एक पहलू के बारे में बात करने वाले है।

Disclaimer – इस ऐप में वित्तीय जोखिम शामिल है अतः आप इस गेम को सावधानीपूर्वक और अपने risk पर खेले।

Rario क्या है?

Rario विश्व का पहला Cricket NFT Platform है जिसकी शुरुआत 2021 में हुयी थी। रेरिओ ऐप के ब्रांडअंबेस्डर – सचिन तेंदुलकर है। Rario का इस्तेमाल आप इसके मोबाइल App या फिर आप इसके सीधे वेबसाइट से भी कर सकते है।

रेरिओ में आपको Cricket Player Card , NFT रूप में देखने को मिलते है। जिन्हे आप खरीद सकते है , उन Player Card का इस्तेमाल कर आजीवन Cricket Contest में भाग ले सकते है या फिर भविष्य में उन Players Card की Demand बढ़ने पर उस Card को अपनी मनचाही कीमत पर बेच भी सकते है।

यह बाकि सभी Cricket Fantasy App से बिलकुल ही अलग काम करता है। रेरिओ ऐप में Contest में हिस्सा लेने के लिए पैसे नहीं लगते बल्कि यहाँ आपको पैसे Player के Cards खरीदते समय लगाने होते है और वह भी केवल एक बार। एक बार खरीदने के बाद आप उन Cards का इस्तेमाल हमेशा के लिए किसी भी Contest में भाग लेने के लिए कर सकते है वो भी बिलकुल निशुल्क।

Rario D3 क्या है ? ( What is Rario D3 )

रेरिओ D3,रेरिओ का ही एक पार्ट है। जहा पर आपको कई सारे Cricket Contest और Tournament देखने को मिल जाते है? जिन्हे आप फ्री में Join करके अपने Eligible Player Cards का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है।

आप Rario D3 में Same ID या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन हो सकते है। आपको इसके लिए अलग से Account नहीं बनाना होता।

रेरिओ App को Install / Download कैसे करे ?

रेरिओ ऐप अभी फ़िलहाल में Playstore पर मौजूद नहीं है इसलिए अगर आपको रेरिओ ऐप को अपने फ़ोन में Install या Download करना है तो यह प्रक्रिया अपनाये।

  • सबसे पहले Rario official website पर जाये। (website linkwww .Rario. com)
  • इसके official website पर आपको Get Android App का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • आप Get Android ऐप पर click करके ऐप को डाउनलोड कर सकते है और फिर आप उसे अपने फ़ोन में Install कर सकते है।

Note – अगर आप Referral link से app डाउनलोड करते है तो आपको 10$ बोनस Money के रूप में मिल जाते है। अगर आपके पास कोई Referral link नहीं है तो आप नीचे दिए लिंक से ज्वाइन कर सकते है और 10$ का बोनस प्राप्त कर सकते है।

Referral Link-

आप नीचे दिए गए Button पर क्लिक कर के app डाउनलोड करते है तो आपको 10$ का bonus मिल जाएगा जिसे आप प्लेयर के कार्ड खरीदने में उसे कर सकते है।


A23 app क्या है? A23 app से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ?


रेरिओ में Account कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आप Rario app को डाउनलोड करे (App download linkwww .Rario. com)
  • फिर Signup बटन पर क्लिक करे अकाउंट बनाने के लिए।
  • आप रेरिओ में दो तरीके से अपना अकाउंट बना सकते है। पहला – Google Account / Gmail का इस्तेमाल करके और दूसरा किसी भी अन्य Email अकाउंट का इस्तेमाल करके।
  • आप इन दो तरीको में से किसी भी एक तरीके से अपना Rario अकाउंट बना सकते है।

Rario से पैसे कैसे कमाते है? यह काम कैसे करता है?

रेरिओ में हमे किसी Contest में भाग लेने के लिए पैसे नहीं लगते। हम जिस भी Contest या लीग में चाहे फ्री में भाग ले सकते है।

Rario में Players Card को खरीदते समय पैसे लगते है। यह Player Card – NFT रूप में आपको उपलब्ध करवाता है। अगर आप किसी Player Card पर पैसे Invest करते है या उस Player Card को खरीदते है तो आप उसी Card के मालिक ( Owner ) बन जाते है। अगर एक बार किसी player card को खरीद लेते है तो आप उसे आजीवन किसी भी उस player card से संबधित contest / tournament में भाग ले सकते है।

किसी भी Contest या लीग में भाग लेने के लिए आपके पास उस contest से रिलेटेड कम से कम तीन Player Card होने चाहिए। तभी आप उस लीग या कांटेस्ट में भाग ले सकते है।

Rario में आप Trading करके भी पैसे कमा सकते है। आप काम कीमतों में player card को खरीदकर आप उस card के डिमांड या कीमत बढ़ने पर उसे अच्छी कीमत में बेच सकते है।

Rario का इस्तेमाल कैसे करे ?

  • आपको रेरिओ में सबसे पहले खुद का एक अकाउंट बनाना होगा।
  • Rario का इस्तेमाल आप रेरिओ के official वेबसाइट या फिर इसके मोबाइल ऐप से भी कर सकते है। अगर आप एक एंड्राइड उपभोक्ता है तो फिर आप रेरिओ के एंड्राइड ऐप को इसके official website – rario.com से Download कर सकते है।
  • Rario का इस्तेमाल करके आप मुख्य दो तरीके से पैसे कमा सकते है। पहला – रेरिओ के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर , और दूसरा – रेरिओ के Marketplace में NFT Players Card की खरीद बिक्री करके।

रेरिओ के फीचर्स

दोस्तों अगर आप NFT शब्द से पहले से ही रूबरू है तो आपको पता होगा की लोग NFT को बेचकर करोड़ो कमा रहे है। अमिताभ बच्चन की NFT लगभग 7 करोड़ में बिकी। आप भी NFT बनाकर उसे NFT store में list कर सकते है और उसे बेचकर एक अच्छी कमाई कर सकते है।

सवाल यह उठता है कि रेरिओ बाकि सभी Fantasy App से अलग क्यों है ? क्योकि Rario , एक Cricket NFT प्लेटफार्म है। और साथ ही रेरिओ में कई अन्य फीचर्स और फंक्शन्स दिए गए है। और साथ ही रेरिओ को इस्तेमाल करना और उससे पैसे कमाना भी बिलकुल अलग है।

आईये Rario के अन्य फीचर्स को एक एक करके समझने की कोशिश करते है।

  • Player Card – यह Cricket खिलाड़ियों के Digital Image Card होते है। जिन्हे आप Player Card या Market Place से खरीद सकते है। यहां आपको चार प्रकार के कार्ड मिलते है Bronze, Silver, Gold और Black। Bronze कार्ड की कीमत सबसे काम तथा Black कार्ड की कीमत सबसे अधिक होती है।
  • Player Cards Pack – Player Card Pack यानि Player Card का समूह। जिसमे आपको दो या दो से अधिक Player Card एक Pack में देखने को मिल जाते है। Player Card Pack सस्ते में तो मिल जाते है लेकिन इनकी एक ख़राब बात यह है की Packs खरीदते वक्त हमें यह जानकारी नहीं होती की उस pack में कौन से खिलाड़ियों के कार्ड खुलेंगे।
  • MarketPlace – आप यहाँ पर Player card की खरीद या बिक्री कर सकते है।
  • Rario D3 – यहाँ पर आपको मौजूद और आगामी Contest / Tournament / Leage देखने को मिलते है। जिसमे आप भाग लेकर , Contest को जीतकर पैसे कमा सकते है।
  • Vault – यहाँ आपके पास जो भी Player Cards या Player Card Packs मौजूद होंगे , देखने को मिल जायेगे।

रेरिओ के फायदे

  • यहाँ आपको छोटे से बड़े किसी भी Contest में भाग लेने के लिए एक भी पैसे नहीं लगते।
  • अगर आप एक बार किसी Player Card को खरीद लेते है तो आप उसका इस्तेमाल आजीवन किसी भी contest में भाग लेने के लिए कर सकते है।
  • आप रेरिओ में Player Card पर शुरुआती दिनों में कम पैसे में खरीदकर/ निवेश करके आप उस कार्ड के कीमत या डिमांड बढ़ने पर अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते है।

रेरिओ के नुकसान

  • आपको रेरिओ में शुरुआती दिनों में Player Card पर पैसे निवेश करने होंगे।
  • आपके पास कम से कम तीन Player Card और सम्बंधित Player Card नहीं होंगे तब तक आप किसी भी Contest में हिस्सा नहीं ले सकते।
  • सीधे Player Card Packs खरीदने पर हमें अनचाहे Player Card भी मिल सकते है।
  • अगर आप किसी Contest में हिस्सा लेने की सोच रहे है तो फिर आपके पास उस Contest के सभी खिलाड़ियों में से कम से कम तीन Player Card होने ही चाहिए।
  • Rario में Player Card को तीन lavel में बाटा गया है – Gold , Silver , Bronze . तो ऐसे में अगर आपको Rario के किसी कोंटेस्ट में अच्छे Point लेने है तो आपको पास अच्छे Level के card का होना भी जरुरी है।
  • अच्छे level के Player Card को पाने के लिए आपको Rario में अच्छे पैसे भी निवेश करने होंगे।

FAQ

क्या रेरिओ एक Indian App है?

नहीं Rario indian app नहीं है।

Rario में signup bonus कितना मिलता है?

10$ signup bonus मिलता है ।

10$ signup bonus कैसे मिलेगा ?

Bonus के लिए आपको Referral link से app download करना होगा। Referral link इस article में दिया हुआ है आप इस link के द्वारा भी app download कर सकते है।

Rario क्या भरोसेमंद aap है?

हाँ यह एक भरोसेमंद APP है। इस पर Dreem 11 का बहुत बड़ा investment है इसके आलावा इसके ब्रांड अम्बेस्डर सचिन तेंदुलकर है ।

D3 क्लब क्या है?

D3 क्लब रेरिओ का ही एक पार्ट है इसमें आप अलग अलग contest में फ्री में हिस्सा ले सकते है, लेकिन आपके पास सही player के कार्ड होने चाहिए।

Conclusion

दोस्तों आज हमने Rario के बारे में जाना कि –रेरिओ क्या है ( What is Rario ),रेरिओ D3 क्या है , Rario कैसे काम करता है , Rario का इस्तेमाल कैसे करते है , रेरिओ से पैसे कैसे कमाते है आदि। उम्मीद है दोस्तों रेरिओ के बारे में हमारी यह छोटी सी कोशिश आपके काम आयी होगी। आपको यह लेख कैसे लगा comment करके जरूर बताये और साथ ही कोई सवाल हो तो हमारे साथ जरूर साझा करे। आपके साथ यह जानकारी शेयर करके हमें बहुत खुसी हुयी – धन्यवाद।

Disclaimer – इस ऐप में वित्तीय जोखिम शामिल है अतः आप इस गेम को सावधानीपूर्वक और अपने risk पर खेले।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *