जानिए की fingerprint sensor क्या होते हे? ये सेंसर्स कितने प्रकार के होते हैं तथा ये काम कैसे करते हैं। इस प्रकार के सेंसर का उपयोग कहा करते हैं । दोस्तों आज से 6 – 7 साल पहले fingerprint sensor एक बहुत ही बड़ी बात हुआ करती थी । यह technology बहुत जटिल प्रतीत होती थी। सायद आपको याद होगा की हम लोग अपने स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की नकली एप्लीकेशन डाउनलोड किया करते थे।
लेकिन बीते 6 – 7 सालो में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकसित हुई हे और फिंगर प्रिंट सेंसर अब एक आम सी बात हो गयी है। हर दूसरा आदमी जो स्मार्टफोन का प्रोयग करता है, वह इस टेक्नॉलजी के साथ जुड़ा हुआ है। वर्तमान में यह टेक्नोलॉजी इतनी सामान्य हो चुकी है की लोग इसे एक साधारण टेक्नोलॉजी मानाने लगे है लेकिन यकीन मानिये दोस्तों ये बिलकुल भी साधारण नहीं है, इसके आलावा इनके उपयोग की जगह के हिसाब से इनकी जटिलता और भी बढ़ जाती है |
.
अनुक्रम
Fingerprint sensor क्या होता है ?
फिंगरप्रिंट सेंसर एक ऐसी टेक्नोलॉजी या उपकरण होता है जो आपकी हाथ की अंगुलियों के सबसे ऊपर के भाग में मौजूद निशानों की पहचान करता है। अगर उंगलियों के निशान मिलते है तो आप किसी device में या अपने लॉकर में प्रवेश कर सकते है अगर निशान नहीं मिलते तो ये आपको प्रवेश की अनुमति नहीं देता है।
Fingerprint (अंगुलिछाप) क्या है ?
दोस्तों फिंगरप्रिट सेंसर काम करता है, हमारे अंगुली में मौजूद फिंगरप्रिंट पर, तो ये सेंसर काम कैसे करते है ये समझने से पहले हमको ये समझना होगा की अनुलिछाप होता क्या है? फिंगरप्रिंट या अंगुलिछाप किसी भी व्यक्ति की अंगुली या अंगूठे के सबसे ऊपर का नाख़ून के उलटी तरफ का भाग को कहते है। दुनिया में पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के फिंगरप्रिंट अलग अलग होते है, यही एक मात्र कारण है की फिंगरप्रिंट को पहचान (Identification) के लिए प्रयोग करते है।
अपने ध्यान दिया होगा की आपके हाथ के फिंगर प्रिंट में कुछ उभरे हुए भाग है तथा कुछ धसे हुए भाग। जो उभरे हुए भाग होते है उनको लकीरे (Ridges) तथा धसे हुए भाग को घाटी (Valleys) कहते हे। इस धरती में पाए जाने वाले सभी मनुष्यो में केवल 3 प्रकार के फिंगरप्रिंट पैर्टन पाए जाते है।
Tyeps of Fingerprtint patterns
Arch type – Arch प्रकार में फिंगरप्रिंट अंगुली के एक तरफ से शुरू होकर दूसरी तरफ ख़त्म होते है, मतलब फिंगरप्रिंट एक तरफ से दूसरी तरफ सीधे जुड़े होते है बीच में कोई भी मोड़ या घुमाऊ नहीं होता है।
Loop type – Loop टाइप में सामान्यतः ये होता है की अंगुली के एक तरफ से पैर्टन शुरू होकर केंद्र तक जाता है और जिस तरफ से पैर्टन शुरू हुआ हे उसी तरफ केंद्र पर जाकर वो पैर्टन मुड जाता है।
Whorl type – Whorl type पैर्टन में आपकी अंगुली में मौजूद फिंगरप्रिंट के पैर्टन वार्ताकार होते है।
Temperature sensor क्या हैं | यह कैसे काम करते हैं ?
Fingerprint sensor के प्रकार
वर्तमान में तीन प्रकार के fingerprint सेंसर या scanner उपलब्ध है।
Optical फिंगरप्रिंट सेंसर
Capacitive फिंगरप्रिंट सेंसर
Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर
Working of fingerprint sensor (फिंगरप्रिंट सेंसर कैसे काम करता है।)
जैसे की मैंने बताया की फिंगरप्रिंट सेंसर तीन प्रकार के होते है तो हम एक-एक करके तीनो प्रकारो के सेंसर्स को समझेंगे की ये काम कैसे करते है।
Working of ऑप्टिकल फिनगीरप्रिंट सेंसर्स
दोस्तों ऑप्टिओक्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर या सेंसर्स में visible lights का प्रयोग किया जाता हे आपकी अंगुली में उपस्थित अंगुलीचाप की इमेज (फोटो) लेने के लिए। इन स्कैनर्स में सामान्यतः ये होता है की Camera के तरह के छोटे छोटे sensors लगे होते हे स्कैनर screen के नीचे, जब भी आप स्कैनर पर अपनी अंगुली को रखते हो तब ये छोटे-छोटे camera रुपी sensors आपकी fingerprints की लगातार image ले रहे होते है । वास्तव में वे आपके फिंगरप्रिंट के पैर्टन की images ले रहे होते है ।
कभी भी जब आप पहली बार अपना फिंगरप्रिट किसी ऑप्टिकल फिनगीरप्रिंट सेंसर्स में दर्ज करवाते हे तब यह आपके फिंगर प्रिंट की अलग अलग कोण से images ले लेता है। अब जब भी आप दुबारा अपनी अंगुली स्कैनर पर रखते हो तो वह पुरानी ली हुई images से वर्तमान में ली गयी image को मिलता है| अगर दोनों मिल जाती है तो आपका फिंगरप्रिंट match दिखायेगा लेनिक अगर ये दोनों नहीं मिलते है तो आपका फिंगरप्रिंट mismatch दिखयेगा।
अब दोस्तों बात ये आती है की इन फिंगरप्रिंट्स का मिलान कैसे होता है, क्युकी हर बार तो कोई व्यक्ति एक ही तरह से अपनी अंगुली को स्कैनर पर नहीं रख सकता। तो इस पर भी प्रयोग किया जाता है Ridges तथा Valley को ये scanner आपके पूरे फिंगरप्रिंट को स्कैन नहीं करता है बल्कि केवल उनमे पायी जाने वाली Ridges और Valleys की अलग-अलग कोण से images लेता हे, अगर ये मिलते हे तब आपको MATCHED दिखेगा नहीं तो MISMATCH दिखाएगा।
ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर में सुरक्षा इतनी अच्छी नहीं होती क्युकी ये काम करता है आपके फिंगरप्रिंट की ली गयी images पर न की फिंगरप्रिंट पर। यह फिंगरप्रिंट की 2D image बनता हे।
Working of Capacitive फिंगरप्रिंट सेंसर
इन स्कैनर या सेंसर्स में जो स्कैनर होता है उसके नीचे हजारो छोटे छोटे capacitors लगे होते हे। इन कैपेसिटर्स को Surface mount devise या फिर chip capacitor भी कहते है इनका आकर बहुत छोटा होता है। जब भी आप अपनी अंगुली को स्कैनर पर रखते है तो आपके फिंगरप्रिंट के Ridges जो की उभरे हुए भाग है वो जितने भी कपैसिटर के ऊपर आता है वो ON हो जाते हे, तथा जो Valleys है जो उभरे हुए नहीं होते है वो इन कैपेसिटर्स को ON नहीं कर पाते क्युकी ये उन कपैसिटर के संपर्क में नहीं आ पाते।
तो इस तरह वो आपके अंगुलिछाप का एक पैर्टन बना लेता है तथा इस पैर्टन को सुरक्षित रख लेता है। भविष्य में जब कभी भी आप अपने fingerprint को दुबारा स्कैन करते हे तो ये पुराने सुरक्षित पैर्टन से इसका मिलान करता है। अगर पैर्टन मिल जाता है तो अनुमति मिल जाती है वार्ना नहीं मिलती है।
कपैसिटर प्रकार के फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज गति से काम करते हे क्युकी ये सेंसर्स कपैसिटर द्वारा भेजे गए electronics सिग्नल्स पर काम करते है, जिनकी गति बहुत तेज होती है जिससे स्कैनिंग की गति भी बहुत तेज हो जाती है। इसके अलावा ये ऑप्टिकल प्रकार के सेंसर्स की तरह फिंगरप्रिंट की image पर काम नहीं करते है ये आपके वास्तविक फिंगरप्रिंट पर ही काम करते हे । ये ऑप्टिकल टाइप से अधिक सुरक्षित होते हे।
Working of Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर
इस सेंसर को QUALCOM Snapdragon (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन) नाम की कंपनी ने बनाया था । यह एक प्रकार की 3D फिंगरप्रिंट तकनीक है, जिसका प्रयोग सबसे पहले LeTv Max Pro स्मार्टफोन में किया गया था।
Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर में स्कैनर के नीचे ऐसे कुछ ऐसे उपकरण प्रयोग किये जाते है जो अल्ट्रासोनिक wave को ट्रांसमिट कर सके। जब भी स्कैनर पर आप अपनी अंगुली रखते हो तब तो अल्ट्रासोनिक wave को ट्रांसमिट करने वाला उपकरण Ultrasonic पल्स को छोड़ता है। ये अल्ट्रासोनिक वेव आपके फिंगरप्रिंट के Ridges तथा Valleys से टकराता है और टकराकर वापस आ जाता है। Ridges से ये वेव टकराकर जल्दी वापस आ जाती है जबकि valleys से टकराकर ये Ridges की अपेक्षा थोड़ी देर में वापस आती है। इस हिसाब से ये सेंसर फिंगरप्रिंट का एक पैर्टन बना लेता है। इसी पैर्टन के हिसाब से ये सेंसर फिंगरप्रिंट की पहचान करता है की वह सही है या नहीं। शुरुवात में ये सेंसर्स का प्रयोग कम होता था क्युकी यह बाकी fingerprint sensors की अपेक्षा काफी धीरे काम करते थे।
लेकिन technology के विकास के साथ में इन सेंसर्स का प्रयोग बढ़ने लगा है। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपके वास्तविक फिंगरप्रिंट पर काम करता है न की फिंगरप्रिंट की image पर इसलिए ये बहुत सुरक्षित होते है।
Uses of Fingerprint sensor (Fingerprint sensor के उपयोग)
fingerprint scanner या sensor का उपयोग इनकी विशेषताओं के अनुसार अलग-अलग जगहों में किया जाता है। Optical फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग इनकी अच्छी scanning गति तथा इनके कम सुरक्षित होने के कारण Biometrics systems , office , कारखानों, बड़ी दुकानों आदि में Punching मशीन के रूप में किया जाता है।
Capacitor फिंगरप्रिंट सेंसर का प्रयोग सबसे अधिक mobile phones में पाए जाने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर्स में किया जाता है। चाहे मोबाइल 5000 का हो या 25000 का सभी में fingerprints सेंसर आता है। ये सेंसर बहुत तेज होता है जो मोबाइल के प्रोसेसर के साथ सही होता है। इसके आलावा इन सेंसर का प्रयोग laptop, टेबलेट आदि में भी किया जाता है ।
Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग In-display fingerprint में किया जाता है । Ultrasonic wave किसी भी surface के आर पार जा सकती इसलिए इन सेंसर्स का प्रोयग किसी भी चीज के परत के नीचे से फिंगरप्रिंट लेने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए इन सेंसर्स का प्रयोग भविष्य बहुत अधिक होने वाला है। कुछ मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का प्रयोग होने भी लगा है।
FAQ
Capacitive टाइप का fingerprint sensor/Scanner सबसे ज्यादा तेज होता है।
Capacitive टाइप का fingerprint sensor/Scanner सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते है।
Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर का प्रयोग IN – Display fingerprint scanning में किया जाता है।
सबसे पहले फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने साल 2011 में अपने 4G स्मार्टफोन में किया था।
Canclusion
दोस्तों इस लेख में हमने Fingerprint Sensor के बारे में आपको जितनी हो सकती है उतनी आसान भाषा में समझने की कोशिस की है, अगर आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के दोस्तों के साथ जरूर साझा करे। धन्यवाद।