हाइड्रोजन फ्यूल क्या है? इसे कैसे बताया जाता है?

सारे देशों का ध्यान आजकल जीवाश्म इंधन के जगह नए विकल्प में हाइड्रोजन फ्यूल ( Hydrogen Fuel ) की ओर है, आए दिनों सरकार में या उद्योगपतियों द्वारा हाइड्रोजन ईंधन के विषय में चर्चाये चलती ही आ रही हैं। हाइड्रोजन ईंधन की इस दौड़ में भारत सरकार भी कद्यपि पीछे नहीं है, भारत सरकार ने सन 2021 में हाइड्रोजन ईंधन को लेकर National Hydrogen Mission शुरू किया है।

हाइड्रोजन फ्यूल  kya hai
hydrogen fuel kya hai

तो आखिर हाइड्रोजन फ्यूल क्या है? हाइड्रोजन ईंधन को किस प्रकार से बनाया जाता है?, इसके फायदे और नुकसान क्या है?, इसका उपयोग देश में किस तरह का बदलाव ला सकता है, आइए हम इस लेख के माध्यम से जानते हैं।

हाइड्रोजन क्या है? ( What is Hydrogen )

यह एक गैसीय द्रव है जिसमें कोई गंध, स्वाद और रंग नहीं होता। यह सबसे हल्का तत्व है जिसका घनत्व 0.09 ग्राम प्रति लिटर। इसकी परमाणुसंख्या 1, संकेत (H)और परमाणुभार 1.008 है। यह आवर्तसारणी में प्रथम स्थान पर है। साधारणतया इससे दो परमाणु मिलकर एक अणु (H2) बनता है।

हाइड्रोजन किसी प्रकार का कोई वायु प्रदूषण नहीं करता। यह एक ज्वलनशील गैस भी है इसका तात्पर्य है कि अगर हाइड्रोजन का इस्तेमाल इंधन के रूप में कार या अन्य वाहनों में होता है तो हाइड्रोजन को स्टोर करने के लिए काफी मजबूत टैंक बनाने की आवश्यकता होगी। हाइड्रोजन को इलेक्ट्रोलाइजर की मदद से पानी से उत्पन्न किया जा सकता है.

हाइड्रोजन फ्यूल सेल क्या है? (What Is Hydrogen Fuel Cell In Hindi )

हाइड्रोजन फ्यूल, एक ऐसा इंधन है जिसको पानी से उत्पन्न किया जा सकता है। आपको तो पता है जीवाश्म इंधन जैसे पेट्रोल-डीजल, कोयला, नेचुरल गैस आदि लाखों सालों से मिट्टी में दबे पेड़-पौधे व जीव जंतु से बने एक प्राकृतिक ईंधन है, जो एक नियमित मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन ऐसा हाइड्रोजन फ्यूल के साथ नहीं है इसे हम आवश्यकता अनुसार उत्पन्न कर सकते हैं इसके इस्तेमाल करने के और भी कई अन्य फायदे हैं जैसे यह वायु प्रदूषण नहीं करता यही कारण है कि हर जगह हाइड्रोजन फ्यूल के ईंधन का इस्तेमाल, हम भविष्य में गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में देख सकते हैं।


जानिए सबसे कम कीमत पर ऑनलाइन प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे|


ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल कैसे बनता है? ( How To make hydrogen fuel cell )

ग्रीन हाइड्रोजन पानी से इलेक्ट्रोलाइजर की मदद से उत्पन्न किया जा सकता है। पानी में बिजली के दौड़ने से H2O ( जो कि पानी का रासायनिक सूत्र है ) , हाइड्रोजन और ऑक्सीजन atom में टूट जाता है यह तकनीकी बहुत आसान है. हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किसी विशेष कौशल या तकनीकी की आवश्यकता नहीं है।

हाइड्रोजन ईंधन का उपयोग ( Uses of hydrogen fuel )

यह एक ऐसा इंसान है जिसका उपयोग बिजली उत्पन्न करने में किया जा सकता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन नहीं करता है। इसका उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जा सकता है इसका कारण यह है हाइड्रोजन ईंधन को पानी से उत्पन्न किया जा सकता है जो कि दुनिया के कई क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

भविष्य में हाइड्रोजन इंधन दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला ऊर्जा का स्रोत बन सकता है. हाइड्रोजन ईंधन का प्रयोग वाहनों जैसे कार, ट्रक, बस, ट्रेनों, जहाजों, हवाई जहाज और कई अन्य बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में किया जा सकता है।

हाइड्रोजन ईंधन के फायदे ( Advantages of hydrogen fuel )

इस ईंधन के कई सारे फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं

  • सबसे पहला हाइड्रोजन ईंधन अन्य ईंधन की निर्भरता को कम करता है
  • हाइड्रोजन ईंधन को काफी बड़ी मात्रा में उत्पन्न किया जा सकता है
  • हाइड्रोजन ईंधन गाड़ियों, फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल-डीजल ,कोयले, नेचुरल गैस की जगह ले सकता है
  • हाइड्रोजन ईंधन के इस्तेमाल से कोई वायु प्रदूषण नहीं होता और ना ही कोई कार्बन डाइऑक्साइड जैसे गैस उत्सर्जित होते है।
  • हाइड्रोजन ईंधन एक पावरफुल ईंधन है। जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन अपना स्थान बना रहे हैं उसी तरह आने वाले कुछ सालों में हाइड्रोजन ईंधन पर चलने वाली गाड़ियां का ही बोलबाला होने वाला है।
  • यह एक शक्तिशाली इंधन है जो इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी से कई गुना ज्यादा पावरफुल है। हाइड्रोजन ईंधन वाली गाड़ियों से लंबी दूरी ( 500 Km – 600 km लगभग ) की यात्रा तय की जा सकती है।
  • हाइड्रोजन ईंधन को बड़ी मात्रा में उत्पादित किया जा सकता है हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन के लिए विशेष कौशल या तकनीकी की आवश्यकता नहीं होती।

hydrogen fuel के नुकसान ( Disadvantages of hydrogen fuel )

  •   हाइड्रोजन एक ज्वलनशील गैस है इसलिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल वाहनों आदि में इस्तेमाल करना अभी के लिए खतरा साबित हो सकता है।
  •   हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन में एक बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी।
  •  हाइड्रोजन ईंधन को store करना , पेट्रोल या डीज़ल से कही ज्यादा मुश्किल होगा।

Hydrogen Car कैसे चलती हैं

हाइड्रोजन कार ( Hydrogen Fuel Cell Cars ) की अगर हम बात करें तो इनको चलने के लिए बिजली चाहिए। इसके लिए इन कारों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगे होते हैं और हाइड्रोजन को स्टोर करने के लिए वाहनों में टैंक बने होते है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल टैंक में भरे हाइड्रोजन और वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन का केमिकल रिएक्शन कर बिजली पैदा करता है इस केमिकल रिएक्शन से बिजली और पानी दोनों पैदा होती है। इसी बिजली का इस्तेमाल कर हाइड्रोजन कारे चलती है। पानी को साइलेंसर जहा से सामान्य ( पेट्रोल – डीजल वाली ) गाड़िया धुँआ निकालती हैं वही हाइड्रोजन गाड़ियां पानी निकलती है। हाइड्रोजन का इस्तेमाल कर हम अपने पर्यायवरण को प्रदुषण रहित बना सकते है।

FAQ

क्या हाइड्रोजन ईंधन पेट्रोल से सस्ता है?

अगर हम वर्तमान समय 2022 में हाइड्रोजन की कीमत की बात करें तो 1 किलो हाइड्रोजन की कीमत लगभग ₹330 के करीब होगी।

हाइड्रोजन फ्यूल को ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन क्यों खा जाता है?

क्योकि हाइड्रोजन ईंधन किसी भी प्रकार का कार्बन उत्सर्जित नहीं करता है (जीरो carbon emission)।

Hydrogen फ्यूल के जलने पर क्या निकलता है?

हाइड्रोजन फ्यूल के जलने पर पट्रोल या डीजल की तरह कार्बन नहीं निकलता है, यह जलने पर पानी को प्रोडूस करता है। 2H2 (g) + O2 (g) → 2H2O (g) + energy

ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन क्यों कहते है?

क्योकि इस ईंधन का प्रयोग करने पर किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है।

conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने हाइड्रोजन ईंधन के बारे में चर्चा की। जहा पर हमने बाते की – Hydrogen Fuel क्या है ? इसके लाभ और नुक़्सानो के बारे में जाना। हाइड्रोजन कार हाइड्रोजन ईंधन से किस प्रकार चलती है ? ग्रीन हाइड्रोजन कैसे बनता है आदि। आशा करता हु आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हाइड्रोजन ईंधन को लेकर तो Please कमेंट जरूर करे – धन्यवाद।

Spread the love

1 thought on “हाइड्रोजन फ्यूल क्या है? इसे कैसे बताया जाता है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *