लोगो का आकर्षण इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार के प्रति आप देख ही पा रहे होंगे। अगर आपको इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार के बारे में जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके लिए ही है आज हम इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार क्या होती है ? इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार में क्या अंतर होता है ( Difference Between electric car and hybrid car ) ? इसके फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में जानेगे।
क्या आपने कभी सोचा है की इलेक्ट्रिक कार या फिर हाइब्रिड कार लोगो के बीच इतनी पॉपुलर क्यों हो रही है? आपको यह तो पता ही होगा की वर्तमान वाहन जो डीजल और पेट्रोल से चलते है उनसे कितना प्रदुषण होता है। साथ दूसरी ओर अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ते कीमतों पर ध्यान देंगे तो आपको इसका कारण खुद ही पता चल जायेगा। भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड वाहनों को लेकर कई सारी योजना पर काम कर रही है।
इलेक्ट्रिक वाहन का आप एक उदाहरण आप अपने आस पास में देख सकते है ई – रिक्शा। यह लोगो के बीच कितनी तेजी से पॉपुलर हुआ आप खुद सोच सकते है। कहा पहले ऑटो – रिक्शा का इस्तेमाल होता था। वही अब आप हर जगह ई – रिक्शा को देख सकते है।
अनुक्रम
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार क्या होती है – What is Electric Car and Hybrid Car
आईये अब हम इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार क्या होती है उसके बारे में जानते है।
इलेक्ट्रिक कार ( Electric Car ) क्या होती है ? – What is electric car
इन कारों में liquid Fuel जैसे – डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल न करके , इनमे बड़ी और पॉवरफुल बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे इलेक्ट्रिक कार या व्हीकल में लगी मोटर को ऊर्जा मिलती है और पहिये घूमते है। इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह उनमे लगी बैटरी पर निर्भर होते है। वही इलेक्ट्रिक वाहन या कार रुक जाते है और दुबारा चार्ज होने के बाद ही चलते है।इन वाहनों में इतनी पावरफुल बैटरी लगी होती है की एक बार पूरा चार्ज करने पर ये कारे 250 – 300 Km की दुरी एक बार में तय कर लेती है।
हाइब्रिड कार ( Hybrid Car ) क्या होती है ? – What is hybrid car
Hybrid शब्द का मतलब , जब एक ही space में दो अलग अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना , तो हम उसे हाइब्रिड का नाम देते है। Hybrid शब्द का इस्तेमाल हमारे स्मार्टफोन के Sim-Slot के लिए भी किया जाता है जिसे हम Hybrid Sim Slot के नाम से जानते है। जहा पर हमारे पास एक slot ( जगह ) में दो ऑप्शन दिए जाते है की या तो उस जगह में हम Sim का इस्तेमाल करे या फिर SD Card का, दोनों में से कोई एक।
अगर हम Hybrid Car के बारे में बात करे तो ये एक ऐसी कार होती है जो दो तरह के ईंधन से चलती है यानि एक कार में दो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। यह वाहन तरल ईंधन ( पेट्रोल ) से भी चलती है साथ Battery Power से भी। इन वाहनों में Electric Motor सेट होते है जो इन में लगी Battery से चलते है।
इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार में क्या अंतर होता है – Electric Car VS Hybrid Car
आईये अब इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार में क्या अंतर होता है उसके बारे जानते है।
ऊर्जा के स्रोत –
इलेक्ट्रिक कार को चलने के लिए ऊर्जा केवल उसके पावरफुल बैटरी से मिलती है, जबकि हाइब्रिड कार या व्हीकल चलाने के लिए दो ऊर्जा स्रोत होते है एक अभी की वाहनों जैसे पेट्रोल इंजन , जो पेट्रोल ईंधन (Fuel) की मदद के गति करता है और दूसरा इनमे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह इनमे बैटरी भी लगी होती है जो मोटर को गति प्रदान करती है।
Performance –
इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह बैटरी पर आधारित रहती है एक बार इसकी बैटरी ख़तम हो गयी तो इलेक्ट्रिक कार वही रुक जाएगी। चुकी हाइब्रिड कार में दो इंजन का प्रयोग होता है इसलिए हाइब्रिड कार के बैटरी में जब तक पावर होती है चलती है। और पावर यानि बैटरी ख़त्म होने पर हाइब्रिड कार पेट्रोल इंजन पर स्विच हो जाती है। इसके बाद यह अन्य ईंधन कार या वाहनों के जैसे कार्य करती है।
Battery Performance –
अब तक आपको यह तो पता चल ही गया होगा की , इलेक्ट्रिक कार में बैटरी और हाइब्रिड कार में बैटरी और पेट्रोल इंजन दोनों का इस्तेमाल होता है। इसलिए चुकी इलेक्ट्रिक कार में बैटरी लगने के लिए जगह ज्यादा होती है क्योकि इसमें किसी प्रकार का Fuel इंजन नहीं होता। इसी कारण इलेक्ट्रिक कार में हाइब्रिड कार की तुलना में बैटरी बढ़ी और पावरफुल लगायी जाती है जो हाइब्रिड कार में लगी बैटरी की तुलना में कही ज्यादा परफॉरमेंस देती है।
पर्यायवरण प्रदुषण के आधार पर –
वैसे तो देखा जाये तो इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार दोनों ही पर्यायवरण के लिए लाभकारी है। लेकिन दोनों में तुलना करे तो हम पाएंगे की हाइब्रिड कार में पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होता है जिसे चलने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता होती है तो यहाँ हाइब्रिड कार जब भी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी प्रदुषण करेगी , पर ऐसा इलेक्ट्रिक कार के साथ नहीं है।
रीजनरेटिव ब्रेकिंग –
हाइब्रिड कार की एक विशेषता यह भी है की यह रिजनरेटिव ब्रेकिंग की मदद से खुद को चार्ज भी करती है। हर बार जब भी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर कार चलाते समय ब्रेक लगाते है इलेक्ट्रिक जेनेरेटर बैटरी को चार्ज करता है। इससे फायदा यह होता है की आपको कही Charging Station पर रुककर बैटरी चार्ज नहीं करना पड़ता। चलते चलते में बैटरी चार्ज हो जाती है।
बैटरी चार्जिंग –
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको कही रूककर जैसे – Charging Station या अपने घर पर electricity के माध्यम से चार्ज करना होगा। पर ऐसा हाइब्रिड कार के साथ नहीं है हाइब्रिड कार पेट्रोल
भारत में हाइब्रिड कार कौन – कौन सी कंपनियों के मौजूद है ? Hybrid Car In India
भारत में हाइब्रिड कार कई साडी कंपनियों के उपलब्ध है जैसे – मारुती , टोयोटा , LEXUS , पोर्श , महिंद्रा , BMW , Honda और निसान आदि। इन सभी कंपनियों के कई साडी व्हीकल व कार उपलब्ध है। जैसे – Honda Accord Hybrid, Mahindra e2o, BMW i8, Maruti Suzuki Ciaz SHVS, Maruti Suzuki Ertiga SHVS , Mahindra eVerito , Toyota Camry Hybrid जैसी कई साडी वाहने व कार उपलब्ध है ?
FAQ
Hybrid शब्द का मतलब, जब एक ही space में दो अलग अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना, तो हम उसे हाइब्रिड का नाम देते है।
मारुति , महिंद्रा , टोयोटा और टाटा
हाइब्रिड कारें भी सामान्य कारों की तरह ही होती हैं लेकिन इसमें इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है। तो इस प्रकार की कार बैटरी तथा ईंधन दोनों से चलती है।
हाइब्रिड का मतलब होता है कि किसी वस्तु को दो चीज़ों को मिलाकर बनाया गया. कारों के मामले में हाइब्रिड का मतलब होता है, दो तरह के फ्यूल से चलने वाली कार।
conclusion
हमने आज के लेख के माध्यम से जाना इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार क्या होती है ? इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार में क्या अंतर होता है ? उम्मीद है आपको इस लेख से जानने को मिला होगा। आप कौन सी कार लेना पसंद करेंगे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपका इलेक्ट्रिक कार या हाइब्रिड कार को लेकर कोई मन में कोई सवाल हो तो कमेंट अवश्य करे। हमें ख़ुशी होगी आपकी मदद करने में। धन्यवाद।