Oxygen concentrator क्या होता है? ये कैसे काम करता है ?

जनिये की oxygen concentrator क्या होते हैं ? तथा कैसे ये वातावरण की हवा से ऑक्सीजन को अलग करता है? इनका उपयोग कैसे किया जाता है?


Oxygen concentrator क्या है?

एक Oxygen concentrator ऐसा डिवाइस है जिसका प्रयोग वातावरण में उपस्थित वायु से शुद्ध ऑक्सीजन को अलग करने के लिए किया जाता है। जैसे की आप सब लोग जानते है की पृथ्वी के वायुमंडल में लगभग 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन तथा बाकी 1% अन्य गैस होती है

एक स्वस्थ मनुष्य वातावरण में उपस्थित 21% ऑक्सीजन में भली भाति बिना किसी परेशानी के सास ले सकता है, लेकिन एक ऐसा मनुष्य जिसको श्वसन सम्बन्धी कोई बीमारी हो वातावरण की ऑक्सीजन से जीवित नहीं रह सकता है, उसको जीवित रहने के लिए 90% – 95% शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यक्ता होती है।

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वातावरण से वायु को लेकर उसमे से बाकी गैस को फ़िल्टर कर वापस वातावरण में छोड़ देता है तथा शुद्ध ऑक्सीजन देता है जो लगभग 92% से 95% तक शुद्ध होती है, और श्वसन सम्बन्धी  बीमारियों से ग्रसित मरीजों को दी जाती है।

सीधे शब्दों में समझे तो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है जो वातावण से वायु लेकर लगभग 92-95% तक शुद्ध ऑक्सीजन देता है।

Oxygen concentrator
Oxygen concentrator

जाने Pulse oximeter क्या है? इसका प्रयोग (Use) कैसे करते है ?

जानने के लिए 👆 क्लिक करे

How to use Oxygen concentrator (ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का प्रयोग कैसे करें)

जब भी आप ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदते है तो इसके बोक्स से सामन्य रूप से निम्न सामग्री प्राप्त होती है।

१) दो या दो से अधीक फ़िल्टर                            २) कुछ Air ट्यूब्स

३) Purifier bottle or water bottle                 ४) Power cord

५) Concentrator Machine                            ६) User manuals

अलग अलग ब्राण्ड के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मे आपको कुछ सामान अतिरिक्त या कम भी देखने को मिल सकता है ।

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का प्रयोग

१) सबसे पहले Purifier bottle जिसे water bottle भी कह सकते है मे दिये गये निशान तक पानी भरते है ।

२) अब इस बोतल को इसके सही स्थान पर रखते है ।

३)  बोतल से एक गैस ट्यूब को कॉन्सेंट्रेटर  मशीन के नोजल से जोड़ा जाता है, ध्यान दे की इन दोनो के बीच जोड़ अछे से हो वरना हवा का रिशाव हो सकता है ।

 ४) बोतल के दूसरी ओर एक नोजल और होती है जिस पर ऑक्सीजन ट्यूब जोड़ी जाती है, इस ट्यूब के दूसरे सिरे से ही 90 – 95% तक शुध्द ऑक्सीजन प्राप्त होती है ।

५) इनमे दो फ़िल्टर का प्रयोग होता है, एक फ़िल्टर मशीन के अंदर लगा होता है जबकी दूसरा फ़िल्टर बाहर से लगाना होता है ।

६) अब Power cord को इस मशीन से जोड़ देते है जिसके बाद यह मशीन शुरु हो जाती है , ओर अब यह मशीन शुध्द ऑक्सीजन देने का कार्य करने के लगती है ।

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मे supply देने से पहले अर्थात इसे बिजली से जोड़ने से पहले कुछ बातो का विशेष ध्यान देना आवश्यक है ।

सारी ट्यूब्स नोजेल के साथ अछी तरह जुड़ी हुईं हौनी चाहिये, अगर  ये धीली रह गयी तो ऑक्सीजन का रिशाव शुरु हो सकता है ।

कॉन्सेंट्रेटर मशीन को बीजली से जोड़ने से पहले अर्थात power supply जोड़ने से पहले उचित प्रबंध होना चाहिये इसके लिये user manuals को जरूर  पड़े ।


Oxygen Concentrator कब उपयोगी होता है ?

वैसे तो अगर आप लोग बहुत प्रदूषित जगहों पर रहते है तो आप इस उपकरण का प्रयोग सामान्यतः कुछ देर के लिए कर सकते है, कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को इसे प्रयोग करने में कुछ बाते ध्यान रखनी पड़ती है।

पुणे के BJ मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग की प्रमुख, प्रोफेसर संयोगिता नाइक ने बताया की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब कोविड-19 से संक्रमित रोगी मॉडरेड स्थिति में हो और मरीज का ऑक्सीजन लेवल बहुत अधिक न गिरा हो। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को हर मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. इस माप के आधार पर डॉक्टर तय करते है  कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है या नहीं.

डॉक्टर संयोगिता ने आगे बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना से जंग जीतने वाले रोगियों के लिए लाभदायक हो सकता है. अगर ऐसे रोगी को कोविड के बाद कुछ जटिलताएं आ जाएं तो इस तरह के ऑक्सीजन थेरेपी का लाभ लिया जा सकता है

ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर उन जगहों पर ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, जहां लिक्विड ऑक्सिजन या प्रेशराइज्ड ऑक्सिजन इस्तेमाल करना खतरनाक या असुविधाजनक है जैसे कि घर पर या छोटे क्लीनिक्स में।


Oxygen concentrator के प्रकार

यह दो प्रकार के होते है

1) Portable ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

2) Stationary or Home ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

छोटे,Portable ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का प्रयोग pollution वाली जगहो या फिर कुछ हल्की बिमरियो मे कुछ देर के लिये होता है। जबकी Stationary या Home ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की capacity अधिक होती है, यह हर मिनट 10 लीटर Oxygen की supply दे सकता है। इसलिये Home ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटरका प्र्योग अधिक होता है ।  

Portable तथा Stationary ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मे अंतर

 portableStationary
Oxygen flowPulsecontinuous
Max output1260 ml10 LPM
O2 concentration87 to 96%92 to 96%
Max outlet pressor25 Psi30 PSi
Max operating Altitude 1000 feats1368 feets

How to Oxygen concentrator works (ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कैसे काम करतें है)

पृथ्वी के वायुमंडल में लगभग 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन तथा बाकी 1% अन्य गैस होती है । ये Device PSA (Pressure swing absorption) तकनीक का प्र्योग करते है । यह तकनीक बहुत अधिक दबाव में  बहुत से गैसों के mixture से एक गैस को अलग करती है।

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के निम्न भाग होते है

1) Air Compressor                 2) Heat Exchanger

3) Surge tank                         4) PSA unit

5) Control unit                       6) Product tank

7) Pressure regulator             8) Oxygen outlet

Working

सबसे पहले वातावरण की वायु Air filter में से होते हुए Air compressor में जाती हे, झा वायु बहुत अधिक दबाव में compress होती हे।

जैसे जैसे दबाव बढ़ता हे वैसे ही तापमान भी बढ़ने लगता है। इसके बाद वायु  एक Heat exchanger से गुजरती है।

हीट एक्सचेंजर के बाद PSA यूनिट होती है । PSA यूनिट में दो सिलेंडर होते है, जिसके अंदर Zeolite नाम का substance होता है। ये दोनों सिलेंडर अलग समय में अलग काम करते है ।

Zeolite पोर्रस क्रिस्टल का बना होता है जो एक छन्नी (Filter) की तरह काम करता है। हीट एक्सचेंजर से वायु इन जिओलाइट substance में जाती है ।

 ऑक्सीजन अणुओं का आकार नाइट्रोजन अणुओं की अपेक्षा छोटा होता है, जिसके कारण यह Zeolite नाइट्रोजन को रोक कर ऑक्सीजन को आगे जाने देता है।

इस तरह 90 – 95% शुद्ध ऑक्सीजन इस PSA tank से निकलती है।

कुछ समय बाद सिलेंडर A नाइट्रोजन अणुओं के द्वारा ब्लॉक हो जाता है, अब कंट्रोल यूनिट हवा के मार्ग को सिलेंडर बी में शिफ्ट कर देता है, और सिलेंडर A को बंद कर देता है ।

इस अवस्था में सिलेंडर A साफ़ होता है और B हवा में से ऑक्सीजन को अलग करता है।

इसी प्रकार कुछ समय बाद सिलेंडर B नाइट्रोजन अणुओं से clocked हो जाता है और कंट्रोल यूनिट हवा के मार्ग को A में शिफ्ट कर देता है।

यह चक्र तब तक चलता रहता है जब तक पावर सप्लाई तथा हवा मिलती रहती है।

शुद्ध ऑक्सीजन प्रोडक्ट टैंक में संचित होती रहती है। यह से प्रेशर रेगुलेटर के द्वारा ऑक्सीजन को मरीज को दिया जाता है।

तो दोस्तों इस प्रकार से PSA ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर काम करता है।


किन मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कारगर हो सकता है ?

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  उन मरीजों के लिए उपयोगी हो सकता है जिनमे SPO2 (ऑक्सीजन सेचुरेशन) लेवल 90 से 85 प्रतिशत के बीच हो । लेकिन अगर मरीज का ऑक्सीजन लेवल 85 प्रतिशत से नीचे गिर जाता है उस स्तिथि में वेंटीलेटर या फिर ऑक्सीजन  सिलेंडर की जरूरत होगी, हालांकि जब तक मरीज को सिलेंडर के जरिए पर्याप्त ऑक्सीजन देने की पक्की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक कंसंट्रेटर उनकी जान बचाने के काम आ सकते हैं ।


एक Oxygen concentrator कितनी ऑक्सीजन सप्लाई  करता  है ?

 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग क्षमता के होते हैं. पोर्टेबल कंसंट्रेटर एक मिनट में 1 या  2 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं, जबकि बड़े कंसंट्रेटर 5 या 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखते हैं। इनसे प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन 90 से 95 प्रतिशत तक शुद्ध होती है. लेकिन अपनी पूरी क्षमता पर कार्य करने पर इनकी शुद्धता में कुछ कमी आ सकती है।

कंसंट्रेटर्स में ऑक्सीजन सप्लाई को रेगुलेट करने के लिए प्रेशर वॉल्व लगे होते हैं.  WHO द्वारा 2015 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंसंट्रेटर को लगातार काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है, जिससे लगातार लंबे समय तक ऑक्सीजन सप्लाई कर सके।


बाजार में उपलब्ध कुछ ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

Philips Everflo: ये डिवाइस 93-96 प्रतिशत शुद्धता के साथ 5 लीटर ऑक्सीजन फ्लो दे सकता है..

Dedakj De: ये डिवाइस 93 प्रतिशत  शुद्धता के साथ 6-8 लीटर ऑक्सीजन दे सकता है. है.

Flipop: यह मशीन 96 प्रतिशत शुद्धता के साथ 5 लीटर तक ऑक्सीजन दे सकती है


सार

दोस्तों ऑक्सीजन कॉन्संट्रटोर इस covid-19 पान्डेमिक में जब देश ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा है, जब तक कोई स्थाई वयवस्था न हो जाए तब तक किसी भी मरीज की जान बचने के लिए एक उपयोगी device है  ।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *