Best high speed table fan in India | Table fan review

जानिए Best high-speed table fan in India कौन से हैं? एक पैसा वसूल table fan किन मानकों पर खरा उतरना चाहिए? Table fan लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखे। 

best table fan in India
best table fan in India

दोस्तों गर्मी के मौसम में बहुत ही ज्यादा एक महत्पूर्ण चीज की जरूरत हमें पड़ती हैं, और उसका नाम हैं पंखा। आम तौर पर कई तरह के पंखे होते हैं, जैसे की छत में ;लगाने वाले पंखे  (Ceiling fan). टेबल में रखने वाले पंखे (table fan), pedestal या standing fan आदि। लेकिन टेबल वाले पंखो का अपना अलग ही मजा होता हैं। कुछ लोगो को AC पसंद नहीं होता हैं उसके दो कारण होते हैं, एक तो AC में रहने के बाद वो बाहर नहीं जाना चाहते। दूसरा कुछ लोग AC की हवा में खुद को ढाल नहीं पाते, उनको  पंखे की प्राकतिक हवा पसंद होती हैं।


Best high-speed table fan in India

चलिए दोस्तों अब हम शुरु करते हैं Best high speed table fan in India की लिस्ट को, यह लिस्ट किसी भी रैंकिंग पर आधारित नहीं हैं। इसमें आपको 1000₹ से लेकर 3000₹ तक के टेबल फैन मिल जाएंगे। और सभी टेबल फैन अपने में अलग होने वाले हैं।

1) Piesome Rechargable fan

Piesome table fan
Piesome table fan

पहला टेबल फैन जो हमने अपनी लिस्ट में जोड़ा हे वो है, Piesome कम्पनी की तरफ से आने वाला rechargeable fan ।यह पंखा दिखने में बहुत अच्छा दीखता है । ये आपको 8 inch size/sweep के साथ मिलता है। यह बहुत हल्के वजन था छोटे आकर में आता है, और ये ही दो कारण इसे बहुत ही portable बनाते है। मतलब आप इस फैन को अपने साथ ले कर कही भी जा सकते है। इसमें आपको एक LED लाइट भी मिलती है।

Highlights

एसी और डीसी दोनों में काम करता है

सोलर पैनल द्वारा चार्जिंग सम्भव

2-स्टेप स्पीड कंट्रोल (high and low)

21 LED लो,मीडियम और हाई ब्राइटनेस के साथ

पंखा और लाइट दोनों का एक साथ उपयोग

 3-घंटे का runtime (पंखा और लाइट दोनों के साथ प्रयोग पर)

एलईडी लैंप 8 घंटे तथा पंखे का उपयोग 4 घंटे (battery से)

हल्का वजन/ Portable

Features

Size8 inch
weight444G
Speed control2(High and low)
MaterialPlastic
Power sourceBattery-powered, Solar-powered
Number of blades3
Voltage220V
Battery run time3h (fan+ LED both running ) 4h for fan only 8h for LED light only

Pros and Cons

ProsCons
1) हल्का वजन
2) Portable है।
3) Led light भी है।
4) दीवार में लगा कर था टेबल पर रखकर प्रयोग हो सकता है।
5) सोलर charging
6) USB charging  
1) छोटा आकर
2) No Vertically Swing option
3) 2 step स्पीड कंट्रोल
4) जाली का आकर बड़ा है।Little Noisy

ये पंखा स्टूडेंट्स तथा ऑफीस वर्कर्स के लिए एक सर्वश्रेष्ठ चयन हो सकता है।


Join telegram channel for Deals and discounts


2) Orient wind pro table fan

Orient wind pro
Orient wind pro

Best high speed table fan in India की लिस्ट में दूसरा पंखा है Orient कम्पनी की तरफ से एक टेबल फैन।यह एक full size fan है। इसे आप दीवार पर नहीं तंग सकते है यह स्टैंडिग फैन है। यह २ साल की वॉरेंटी के साथ मिलता है तथा इसमें ओवरलोड प्रोटेक्शन भी मिलती है, मतलब अगर यह चलते चलते बहुत ज्यादा हीट हो जाता है तो खुद ही बंद हो जाता है।

Highlights

रिवोल्यूशनरी सीटीएक्स (कंसेंट्रिक वाइंडिंग) तकनीक

Five blades

कोई भी शोर नहीं (heavenly silence)

Thermal overload प्रोटेक्शन

लंबे जीवन के लिए मजबूत मोटर

4 स्पीड कंट्रोल सेटिंग्स

Moderate power कोन्सुम्प्शन

Removable grid

Features

Size15 inch
weight3.7 KG
Speed control4 option
MaterialPlastic
Power sourceAC voltage
Number of blades5
Voltage220V
Mounting typeFree standing  
SpeedRPM-1300  
Power85 Watt
Air DeliveryCMM- 90

Pros and Cons

ProsCons
1) CTX टेक्नोलॉजी(low power operation)
2) Two years वारंटी
3) Five blades offer high-speed cooling.
4) 4-स्पीड कंट्रोल सेटिंग्स
5) Less noisy
1) वजन भारी  

इस पंखे का प्रयोग करने पर बिजली का बिल काम आएगा तथा यह बिलकुल भी शोर नहीं करता है।


3) Usha Mist Air table fan

usha mist air
Usha mist air

Best high speed table fan in India की लिस्ट में तीसरा पंखा है Usha कंपनी की तरफ से एक टेबल फैन। वैसे तो उषा कम्पनी के बहुत सारे टेबल फैन आपको मिल जाएंगे लेकिन उन सब में से सबसे अच्छा हम आपके के लिए ढून्ढ के लाये है। यह भी एक standing fan ही है, मतलब इसे आप तंग नहीं सकते । इसमें आपको २ साल की वॉरेंटी मिलती है।

Highlights

Aerodynamic ब्लेड डिज़ाइन

Low noise operation and easy मेंटेनेंस

Energy efficient 100% कॉपर मोटर

थर्मल ओवरलोड  प्रोटेक्शन

Finger proof safety grill

Uniform and jerk free oscillation

Features

Size15 inch
weight4.07 Kilograms
Speed control3 option
MaterialPlastic
Power sourceAC voltage
Number of blades3
Voltage220V
Mounting typeFree standing  
SpeedRPM-1280  
Power55 Watt
Air DeliveryCMM- 67

Pros and Cons

ProsCons
1) Built for Heavy-duty
2) Two years warranty
3) Overheat protection 
4) Finger proof safety grill    
1) वजन भारी
2) product slowing down after a while.  

4) Bajaj Midea BT 07 table fan

Bajaj Midea BT 07
Bajaj Midea BT 07

दोस्तों लिस्ट को आगे बढ़ाते हुए Best high speed table fan in India में अगला पंखा Bajaj कम्पनी की तरफ से हम आपके किये ढूंढ कर लाये हैं। ये पंखा एक free standing फैन हैं, जिसे आप किसी भी समतल जहग पर रख सकते हैं । Bajaj के ब्रांड तथा मजबूती के साथ यह पंखा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इसमें आपको 2 साल की वॉरेंटी भी मिल जाती हैं।

Highlights

ऐक्रेलिक ब्लेड

25 mm Stack Motor

Silent Operation

 कॉपर मोटर 

Overload Thermal Protector

High Speed

Features

Size15 inch
weight4.5 Kilograms
Speed control3 option
MaterialPlastic
Power sourceAC voltage
Number of blades3
Voltage220V
Mounting typeFree standing  
SpeedRPM-1300  
Power55 Watt
Air DeliveryCMM- 75

Pros and Cons

ProsCons
1) Built for Heavy-duty
2) Two years warranty
3) Overheat protection   
4) Finger proof safety grill  
5) Less noisy   
1) वजन भारी
2) Blades made of light plastic  

5) Almety Home All Purpose 3 in 1 Fan

Almety Home All Purpose 3 in 1 Fan
Almety Home All Purpose 3 in 1 Fan

Best high speed table fan in India की लिस्ट में पांचवा तथा आखरी पंखा हैं Almety Home नाम की एक भारतीय कंपनी का। यह कंपनी टेबल फैन बनाने में नयी जरूर हैं लेकिन इसके प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छे quality के होते हैं। अभी जिस पंखे की हम बात कर रहे हैं वो All Purpose 3 in 1 Fan हैं इसे आप टेबल पर रख कर, दीवार पर टांग कर या फिर Ceiling fan की तरह भी प्रयोग कर सकते हो ऐसा कंपनी का कहना हैं।

इस पंखे के साथ आपको 1 year warranty मिलती हैं तथा यह 12 inch का फैन हैं।

Highlights

High air flow

Suitable for indoor and outdoor

Thermal Overloading protection

Powerful Motor Designed for Indian Weather Conditions

New high speed low voltage (HSLV) Technology

भारत में बना हुआ

Features

Size12 inch
weight_
Speed control3 option
MaterialPlastic
Power sourceAC voltage
Number of blades3
Voltage220V AC
Mounting typeFreestanding / wall mounted
SpeedRPM-1000  
Power48 Watt
Air DeliveryCMM- 75

Pros and Cons

ProsCons
1) Built for Heavy-duty
2) One year’s warranty
3) HSLV technology Made in India product    
4) Overheat protection 
5) Finger proof safety grill
6) Less noisy 
1) No On-OFF button
2) New brand  

आप अगर किसी ऐसे पंखे की तलाश में हैं जिसका उपयोग दुकान के काउंटर, शोरूम, बाथरूम या फिर किचन में करना हैं तो यकीन मानिये ये 12 inch का टेबल फैन आपके लिए एक value for money product होने वाला हैं। तो आप इसे जरूर से खरीद सकते हैं ।


Table fan क्यों खरीदे ?

टेबल फैन रखना सबसे सुविधाजनक और किफायती समाधानों में से एक है। टेबल फैन के कुछ महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार हैं

यह व्यक्तिगत उपकरण है, और आप इसके वायु प्रवाह की दिशा को समायोजित कर सकते हैं। आप या तो पंखे को पूरे क्षेत्र को ठंडा करने दे सकते हैं या इसे केवल आप पर केंद्रित कर सकते हैं!

हवा कुछ समय के बाद एयर कंडीशनर की तरह ठंडी और शुष्क नहीं होती है।

बिजली बिल आपकी जेब में छेद नहीं करेगा।

यह पोर्टेबल है, इसलिए आप जहां भी बैठते हैं, आप बस पंखा प्लग कर सकते हैं और कुछ ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।

यह मुख्य रूप से इनवर्टर के साथ संगत है। इसलिए बिजली कटौती के दौरान भी आपको अपनी किस्मत से पसीना नहीं बहाना पड़ेगा।

एक टेबल फैन आपको बेहतर तरीके से ठंडा करेगा। छत के पंखे के विपरीत, टेबल पंखे कमरे को गर्म नहीं करते हैं ।

Table fan के प्रकार (type of table fans)

Table fan तीन प्रकार के होते हैं

Surface table fan

इस प्रकार के पंखो को आप किसी भी समतल सतह पर रख सकते हैं। इन पंखो में ये सुविधा होती हैं की आप अपनी सुविधा के अनुसार घर के किसी भी कमरे में ले जा सकते हो और हवा का आनंद ले सकते हैं।

Hanging fan

इनके आलावा standing फैन में आपको और बड़ा आकार मिल सकता हैं, अगर आप लेना चाहे ।

Hanging fan आकर तथा दिखने में तो surface fan की तरह ही होते हैं, बस आप इन पंखो को घर की किसी दीवार पर टांग सकते हैं। इस प्रकार के पंखो को एक बार किसी स्थान पर टांग देने पर बार- बार इसे स्थान्तरित नहीं कर सकते हैं।   

Mixed table fan

इस श्रेड़ी में वो पंखे आते हैं जिनको हम surface fan के साथ साथ Hanging Fan की तरह भी प्रोयोग कर सकते हैं।

Table fan खरीदारी के महत्वपूर्ण कारक (Buying guide)

पंखे का आकर (Fan size/ Sweep)

दोस्तों टेबल फैन लेने से पहले आपको पंखे के आकार (size) का पता होना बहुत आवश्यक हैं । पंखे के आकार को आप अपने घर या ऑफिस में जगह के हिसाब से जान सकते हैं। टेक्नीकली पंखे के आकार को Sweep कहा जाता हैं। आप Amazon की वेबसाइट पर जाकर किसी पंखे के specification को देखे तो अगर वहां Sweep लिखा हुआ दिखे तो उसका मतलब पंखे के आकार से होता हैं। यहां पंखे के आकार या Sweep से मतलब पंखे की गोलाई से हैं न की उसकी ऊचाई से नहीं। तो सामान्य रूप से जो पंखे के स्वीप, जो Amazon या फिर बाजार में भी उपलब्ध होते हैं वो निम्न हैं।

8 इंच  गोलाई

12 इंच गोलाई

16 इंच गोलाई

18 इंच गोलाई

कुछ ऐसी धारणा हैं की पंखे का आकार जितना अधिक छोटा होगा वो अधिक शोर करेगा तथा कम क्षेत्रफल में हवा देगा, लेकिन में जो आपको best high speed fan in India बताने जा रहा हूँ, उसमे ऐसे पंखे हैं जो छोटा आकार होने पर भी बड़े क्षेत्रफल में हवा दे सकते हैं तथा शोर भी कम करते हैं ।

शोर कारक (Noise factor)

शोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक हैं जिसे आज कल हर कोई धयान दे रहा हैं । पंखा खरीदते समय आपको ये जरूर देखना हैं की कौन सा पंखा अधिक शोर कर रहा हैं। पंखे के शोर की मुख्य वजह उसकी बनावट तथा उसमे प्रयोग होने वाली मोटर होती हैं । अगर मोटर कॉपर की बनी होती हैं तो कम शोर उत्पन्न करेगी । इसके अलावा पूरा पंखा भी उच्य गुणवत्ता का होना चाहिए।

उच्य दक्षता की मोटर (high power motor)

आपको पंखा लेते समय उसमे प्रयोग होने वाली मोटर को चेक जरूर करना चाहिए । मोटर को आप कैसे चेक करेंगे की वह उच्य दक्षता की है, इसके में आपको तीन तरीके बताने वाला हूँ।

1) अगर आप किसी ऑनलाइन (Amazon या कहीं और) स्टोर में चेक करेंगे तो वहा आपको एक शब्द लिखा हुआ मिलेगा CMM या फिर CFM। CMM का मतलब  होता है cubic meter par second .

CMM जितना अधिक होगा पंखे का मोटर उतना ही अच्छा होने वाली है। तो अगर आपको आपकी बजट में अधिक CMM या CFM वाला पंखा मिले चाहे ऑनलाइन या फिर बाजार से आप उसे तुरंत ही खरीद लीजिये।

2) दूसरी चीज जो आपको ध्यान रखनी है, वो है वाट्स (Watts) का अधिक दक्षता की मोटर होने के लिए watts का अधिक होना जरूरी है।  जितना अधिक watt का पंखा होगा उतना ही तेज वो चलेगा, लेकिन कम वाट वाला पंखा थोड़ा हल्का चलेगा जिससे हवा थोड़ी कम आएगी । अगर आपको कम price में अधिक watt का पंखा मिले तो आप जरूर ले लीजिगा, आप फायदे में रहेंगे।

3) तीसरी चीज जो हाई पावर मोटर के लिए आपको देखनी है वो है RPM । RPM (round per minute) का मतलब है की एक मिनट के अंदर पंखा कितने चक्कर घूमेगा। अधिक RPM वाला पंखा आपको लेना चाहिए।

पंखे की जाली (Grill)

Table fans के साथ जो जाली आती है उसमे आपको दो चीजों का ध्यान जरूर रखना है ।

1) जाली खुलने वाली हो, खुलने वाली जाली के फायदे यह है की साफ सफाई में ये बहुत आसान होती है । आप जाली को खोलकर उसे साफ़ कर सकते है। जिन पंखो में उनकी जलिया नहीं खुलती है उनकी साफ सफाई में काफी कठनाई आती है।

2) जाली में बने खाचों का आकार छोटा होना चाहिए, जिससे कोई बच्चा इसके अंदर अंगुली न डाल पाए।

गति नियंत्रक (Speed control setting)

किसी भी पंखे को खरीदते वक्त ये ध्यान रखे की उसमे seeped control setting दी गयी हो, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से पंखे को कम ज्यादा कर सके। Table fan में speed control setting बटन के रूप में होती है। सामान्यतः पंखो में चार बटन दिए गए होते है, जिनमे , Low , medium , High तथा very high के बटन मिलते है। कुछ पंखो में केवल दो ही ऑप्शन होते है।

Warranty

दोस्तों हर एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामन में आपको वॉरेंटी तो जरूर मिलती है, लेकिन अगर आप एक अच्छे ब्रांड का थोड़ा महंगा पंखा ले रहे हैं तो आपको २ साल की वॉरेंटी उसमे मिले इस बात का ध्यान रखे। अगर आप थोड़ा सस्ता और बहुत बड़े ब्रांड का पंखा नहीं ले रहे हैं फिर भी काम से काम 1 साल की वॉरेंटी आपको मिल ही जाएगी।

पंख की धातु (Wing material of fan)

किसी भी तरह का पंखा खरीदने से पहले आप ये जरूर देख ले की उसके wings(पंख) किस धातु के बने हैं। यह ये निश्चित करता हैं की आपका पंखा कितने दिनों तक चलने वाला हैं। पंखे के wings आपको प्लास्टिक, स्टेनलेस स्टील, लोहे, तथा सिंपल स्टील ले मिल जाते हैं। इनमे से पल्स्टिक विंग्स वाला फैन सबसे अच्छा होता हैं, क्योकि प्लास्टिक में जंग नहीं लगता हैं तथा इसे साफ़ करना भी बहुत आसान होता हैं।

तो दोस्तों ये हैं वो 7 चीजे जिनका आपको टेबल फैन लेते समय ध्यान रखना चाहिए ।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि हम भारत में सबसे अच्छा टेबल फैन खोजने में आपकी मदद कर पाए होंगे। हमें बताएं कि आपको कौन सा टेबल फैन सबसे ज्यादा पसंद आया? यदि आपको कोई संदेह है, तो हमसे संपर्क करने में संकोच न करें, हमें मदद करने में खुशी होगी। आप कमेंट में अपना संदेह हमे भेज सकते है। साथ ही अगर ये लेख आपको मदतकार लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।


Spread the love

2 thoughts on “Best high speed table fan in India | Table fan review”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *