सबसे कम कीमत पर ऑनलाइन प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे| Online Shopping at lowest Price In Hindi

हर कोई चाहेगा की उसे कोई भी सामान सस्ती कीमत पर मिल जाये ( Online Shopping at lowest Price In Hindi ) , आप भी खुद यही चाहोगे, क्यों ! तो कैसे रहेगा अगर मै आपको एक ऐसा तरीका बताऊ जिससे आपको यह पता चल जाये की सबसेकमकीमतपरऑनलाइनप्रोडक्टकैसेखरीदतेहै। मुझे विश्वास है की आप भी online shopping करते ही होंगे। लेकिन यकीन मानिये आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगा , आज की इस लेख में आपको online shopping करने की नयी तकनिकी पता चलेगी। जिससे आप कोई भी सामान सबसे काम कीमत पर खरीद पाएंगे।

ONLINE SHOPPING AT LOWEST PRICE IN HINDI
सबसे कम कीमत पर ऑनलाइन प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे

देखिये जैसे-जैसे लोग इंटरनेट प्रति जागरूक हो रहे है लोग नजदीकी दुकानों से प्रोडक्ट खरीदने से ज्यादा ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना पसंद कर रहे है ऐसा इसलिए क्योकि ऑनलाइन वही प्रोडक्ट ऑफलाइन की तुलना में सस्ती कीमत पर मिल जाते है। Online Shopping के लिए आपको कई सारे वेबसाइट और ऐप मिल जायेगे जैसे की – Amazon , Flipkart , Snapdeal , Mantra , Croma , Payam, Croma आदि। आप चाहे जहाँ से भी अपनी शॉपिंग करते हो आप वहां पर हमारे इस Shopping करने के तरीके का इस्तेमाल कर भारी भरकम बचत कर सकते है। तो चलिए आईये जानते है सबसेकमकीमतपरऑनलाइनप्रोडक्टकैसेख़रीदे – Online Shopping at lowest Price In Hindi


जानिये Tata Neu App क्या है|इसके फायदे और इस्तेमाल। सम्पूर्ण जानकारी


online shopping site में best deals कहा से मिलेगी?

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की कैसे आपको online shopping site की best deals के बारे में पता चलेगा तो इसके लिए आप हमरा telegram channel join कर सकते है झा रोज आपको discount coupon और deals की जानकारी रोज मिलती है।

सबसे कम दाम पर ऑनलाइन प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे ? Online Shopping at lowest Price In Hindi

सबसे कम कीमत पर ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने के लिए हम यहाँ Price History App को इस्तेमाल करना सीखेंगे। Price History जैसे ऐप का इस्तेमाल करने का फायदा यह होता है की जब भी आपकी पसंदीदा Shopping Website या App पर , आप जो सामान खरीदने वाले है। जैसे ही उसकी कीमत सस्ती होती है आपको ऐप के जरिये पता चल जाता है की कीमत सस्ती हो गयी है और आप आसानी से उसे सस्ती कीमत पर खरीद सकते है। ठीक जैसे YouTube पर आप चैनल को सब्सक्राइब करते है और घंटी वाली बटन पर क्लिक करते है ताकि जब भी उस चैनल पर कोई नई वीडियो आये आपको उसकी खबर लग जाये और आप उस वीडियो को आसानी से देख पाए। Price History भी ठीक इसी तरह काम करता है। Price History जैसे ऐप का इस्तेमाल खासतौर पर Price Alert या Price की सूचना पाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है।

Price History ऐप का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए ?

हम चाहते तो है की सबसे कम कीमत पर कोई भी सामान ( Product ) ख़रीदे। और अपने पैसो की बचत करे। पर कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपना सामान खरीद लेते है और उसके 5 या 10 दिन बाद पता चलता है की वही सामान काफी सस्ता हो गये या फिर ऐसा भी होता है की हमारी अज्ञानता में कोई अच्छी Deal हमारे हाथ से निकल जाती है। इन दोनों ही Case में हमें काफी अफ़सोश होता है। ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा । Price History की मदद से आप इस कमी को दूर कर सकते है और सस्ती कीमत पर अपना सामान खरीद सकते है ( How To Buy Product At Cheapest Price ).

Price History ऐप क्या है – What is Price History?

Price History , एक Price Tracker ऐप है। Price History ऐप में आप किसी भी Product की Price को Track कर सकते है कब Product की कीमत घट रही है कब कीमत बढ़ रही है। इसमें चार्ट ( Diagram ) की भी सुविधा है जिसकी मदद से आप इसे और भी अच्छे से समझ सकते है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें Price Alert की भी सुविधा है। जो आपको कीमत के घटने पर आपको सूचित करता है।

यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है जिसकी Size – 8.1 MB है। अभी तक इस ऐप को 5 लाख से अधिक लोगो ने इसे डाउनलोड कर रखा है। नीचे दिए गए link से आप Price history app को डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड Price history app

Price History ऐप का इस्तेमाल कैसे करे ? How To Use Price History App

आईये Price History ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है Step-By-Step जानते है –

ONLINE SHOPPING AT LOWEST PRICE
ONLINE SHOPPING AT LOWEST PRICE
  • ऐप को Play Store से डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Price History का Account बनाना होगा।
  • Account बनाने के लिए Sign in with Email पर क्लिक करे। उसके बाद Create an account पर क्लिक करे। यहाँ आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी होगी जैसे की – नाम , Email , Password . उसके बाद आपको अपने Email को verify करना होगा और आपका अकॉउंट बन जायेगा। या फिर आप Sign in with Google पर क्लिक करके सीधे अपने Google Account से भी login कर सकते है।
  • ऐप में login होने पर आपको ऐप में नीचे Bottom Menu में आपको चार्ट ( Chart ) का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको ऊपर Search का Option दिखेगा जहा आपको अपने प्रोडक्ट या सामान का URL यहाँ डालना होगा। आप सोच रहे होंगे आपको यह URL मिलेगा कहा। अभी हम नीचे यह भी जानेगे की हम किसी Product या सामान का URL कैसे पता कर सकते है।
  • Search के Option में URL डालकर जैसे ही आप OK करेंगे आपके सामने आपके Product की पूरी Price History आपके सामने आ जाएगी। और आप चार्ट की मदद से जान पाएंगे की कब उसकी कीमत घटी है या बढ़ी है।
ONLINE SHOPPING AT LOWEST PRICE
ONLINE SHOPPING AT LOWEST PRICE CHART

वही पर आपको चार्ट ( Diagram ) निचे Set Price Alert का भी Option मिल जायेगा। जहा पर आप अपनी Price Set कर सकते है। यह ठीक अलार्म के जैसे काम करेगा। जैसे ही आपके प्रोडक्ट की Price कम होगी और आपके द्वारा Set Price के बराबर या या उससे कम होगा आपको ऐप के द्वारा पता चल जायेगा। और आप जहा से भी अपनी शॉपिंग करते है आप वह से उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है।

किसी भी Online Product के URL का पता कैसे करे ? How to find Product URL

How to find Product URL
How to find Product URL
  • आप जहा से भी अपनी शॉपिंग करते हो जैसे – Amazon , Flipkart , Snapdeal , Mantra , Croma , Payam आदि। आप अपने फ़ोन के किसी भी Browser में उस शॉपिंग Website को Open कर ले।
  • और फिर आप अपने Product को सर्च करे। और फिर उस Product URL को Search Bar से Copy कर ले। इसी URL का इस्तेमाल आपको Price History ऐप में करना है।

Conclusion

आज हमने इस लेख से जाना की सबसेकमकीमतपरऑनलाइनप्रोडक्टकैसेख़रीदे – Online Shopping at lowest Price In Hindi . मै आशा करता हु की हमारी इस लेख से आपको कुछ मदद मिली होगी। और भी ऐसे रोचक जानकारी के लिए hindimetulna.in के साथ बने रहे। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *