5 Best inverters for the home with price| हिंदी में

जाने Best inverters for the home कौन से हे| इन्वर्टर कितनी Capacity का होना चाहिए Inverter लेने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए| हिंदी भाषा

दोस्तों जब भी हम होम इन्वर्टर लेने की सोचते हे तो हमारे आगे कुछ सवाल आ जाते हे, जैसे की इन्वेटर की क्षमता (Capacity) क्या होनी चाहिए, कौन से ब्रान्ड का कौन सा इन्वर्टर आप के लिए उत्तम होगा या फिर कौन से टाइप का इन्वर्टर आपके घर के लोड के साथ सही होगा | दोस्तों इस लेख में आपके सारे सवालो के जवाब मिल जाएंगे |और आपको best inverters for the home भी पता लगेगा |


5 Best inverter for the home 2021

[wptb id=1260]


इन्वर्टर कैपेसिटी को पता करना (how to find inverter capacity)

कितनी कैपेसिटी का इन्वर्टर लगाना हे यह पता करने के लिए पहले आपको ये जानना होगा की आप कितना लोड इन्वर्टर से चलना चाहते हे| चिंता न करे ऐसे में आपके लिए आसान का देता हु | यहां नीचे इस तालिका में कुछ उपकरण था वो कितनी पावर प्रयोग करते हे उसकी सूची हे |

उपकरणपावर की आवश्यकता  (Watts में)
LED बल्ब7 Watts
CFL बल्ब25 Watts
ट्यूब लाइट50 Watts
पंखा80 Watts
TV120 Watts
फ्रीज (Refrigerator)300-350 Watts
Mixer Grinder500-750 Watts
Induction Cooker1000-1500 Watts

अब हम जानेंगे की आप लोड कैसे पता कर सकते हो |

मान लीजिये की आप दो 4 LED बल्ब, 2 पंखे , दो टूयूब लाइट तथा एक TV इन्वर्टर से चलना चाहते हे तो आपका कुल लोड

4*7W+2*80W+2*50W+120W= 408Watts

इन्वर्टर की रेटिंग VA (volt ampere) में होती हे |

VA= WATTS/P.F   (जहा P.F= power factor)

हम यह पर पावर फैक्टर 0.6 ले रहे हे |

तब 1Watts = 1.67 VA

तो 408Watts = 680VA

मतलब आपको 408 Watts के लिए कम से काम 680 VA का इन्वर्टर लेना चाहिए |


कौन सा इन्वर्टर लेना चाहिए

Inverter तीन प्रकार के आउटपुट वाले होते हे  साइन वेव, स्क्वायर वेव  तथा मॉडिफाइड साइन वेव | इन तीनों में से साइन वेव आउटपुट वाला इन्वर्टर सबसे उत्तम होता हे |

एक बात और हे जो आपको जाननी चाहिए अगर आपको कम power backup की जरूरत हे तो आप 12V का इन्वर्टर लेना चाहिए तथा यदि अधिक पावर बैकअप की जरूरत हे तो आपको 24V का इन्वर्टर ले लेना चाहिए |

इन्वर्टर की दक्षता (efficiency)

इन्वर्टर की दक्षता भी एक मुख्य कारक होता हे किसी भी इन्वर्टर के चयन में| इन्वर्टर की दक्षता उसके दवरा दी जाने वाली आउटपुट का दर्शाता हे |

इन्वर्टर की दक्षता उसके द्वारा ली गयी पावर (Inverter Input) तथा इन्वर्टर द्वारा दी जाने वाली पावर (Output power) के अनुपात से मापी जाती हे |

अगर इन्वर्टर की इनपुट पावर 500 Watts 

इन्वर्टर की आउटपुट पावर 375 Watts 

तब दक्षता – 375/500*100 =75%

मलब अगर किसी इनवेरेटर की दक्षता 75% हे तो आउटपुट पर 375 Watts पावर देगा |


अब दोस्तों हम आते हे अपने मुख्य विषय पर |

आपके घर के लिए 5 बेस्ट इन्वर्टर (5 Best inverters for the home 2021)

यह लिस्ट 5 से 1 की तरह उल्टा चलेगा | हमने भारतीय बाजार के विभिन्न इनवर्टरों को देखा और इनमे से कुछ इन्वेर्टर्स को उनकी विशेषताओं का बारीकि से  परिकलन करके 5 inverters for the home का चयन किया हे |

तो पेस हे आपके सामने 5 Best inverter for the home 2021 सूची |


Luminous Zelio +1100

यह की 5 Best inverters for the home 2021 सूची में नंबर 5 पर हे |

विशेषताएं

👉 यह एक Pure Sine Wave आउटपुट इन्वर्टर हे |

👉 इसमें 24 Months वारंटी मिलती हे |

👉 32-bit प्रोसेसर के साथ आता हे |

👉 MCB Protection के साथ हे |

👉 Output power 756 Watts

👉 यह  Flat Plate, Tubular & VRLA (SMF) बटेरिओ को सपोर्ट करता हे |

👉 इसकी दक्षता 85% हे |

यह मोडल आता हे 756 watts के आउटपुट पॉइवर के साथ तथा इसकी Efficiency 85% हे मतलब यह 642 watts पावर को आउटपुट पर देगा | यह एक Intelligent होम यूपीएस काम इन्वर्टर हे |

इसमें आपको ECO तथा UPS मोड़ भी देखने को मिलता हे, मतलब अगर आप इससे ECO मोड में चलाएंगे तो यह आउटपुट में स्क्वायर वेव  देगा तथा घर में बिजली जाने के बाद थोड़ी देर बाद backup देना शुरू करेगा इससे बैटरी की थोड़ी बचत हो जाती हे, लेकिन अगर इसको UPS मोड़ में चलाएंगे तो यह बिजली जाते ही आउटपुट देना शुरू कर देगा | आपको यह पता भी नहीं चलेगा की कब बिजली गयी और कब आयी

यह इन्वर्टर Remote app monitoring के साथ आता हे | इसे आप एक मोबाइल APP के माध्यम से से नियंत्रित तथा इसकी जांच कर सकते हे |

इन्वर्टर के साथ आपको कई प्रकार के सुरक्षा आलार्म मिलते हे जो एक अछि बात हे |

इस इन्वर्टर में आपको एक Bypass स्विच भी मिलता हे , जिससे इन्वेर्टर में कोई खराबी आने पर Power, इन्वर्टर को बाईपास करके सीधे आउटपुट पर प्राप्त हो जाता हे | इससे फायदा यह हे की आप एक बड़े शार्ट सर्किट से बच सकते हे |

ProsCons
👍 यह लगातार पावर डिलीवर करता हे |
👍 bypass स्विच ड्यूल मोड़ ओप्रशन ECO/UPS  मोड्स
👍 Remote app monitoring (WIFI enabled)
👎 इसका फैन noise करता हे

V-Guard Prime 1150

यह की 5 Best inverters for the home 2021 सूची में नंबर 4 पर हे |

विशेषताएं

👉 यह एक Pure Sine Wave आउटपुट इन्वर्टर हे |

👉 इसमें 24 Months वारंटी मिलती हे |

👉 32-bit प्रोसेसर के साथ आता हे |

👉 Battery gravity बिल्डर के साथ आता हे |

👉 Output power 800 Watts

👉 High performance selection स्विच

👉 इसकी दक्षता 85% हे |

यह इन्वर्टर 800 watts के पावर तथा 85% दक्षता के साथ आता हे मतलब यह पूरी दक्षता पर 680 watts देता हे |

यह एक Intelligent होम यूपीएस काम इन्वर्टर होता हे जिसमे आपको एक High performance selection switch मिलेगा जिससे आप अपने उपकरणों को इन्वर्टर की सहायता से लम्बे समय तक चला पाओगे |

इन्वर्टर में एक Feature  Battery gravity बिल्डर इस फीचर से इन्वर्टर बैटरी के उन cells को भी चार्ज करता हे जो पूरी तरह Discharge हो  गए हो

इस इन्वर्टर में आपको Battery Topping reminder का function भी मिलता हे जो आपको बैटरी में पानी के लेवल को बताएगा |

यह इन्वर्टर ड्यूल मोड ओप्रशन में काम करता हे मतलब आप इसे ECO या UPS मोड़ में चला सकते हो |

इस इन्वर्टर में आपको एक अतिरिक्त  स्विच मिलता हे जो INVERTER REFRIGERATOR को इस  इन्वर्टर से ऐड करने के लिए होता हे | 

         

ProsCons
👍 कोई भी शोर नहीं होता
👍 battery Topping reminder
👎 V – guard इस इन्वर्टर में इंस्टालेशन फ्री नहीं देता हे | आपको 500 रूपये अतिरिक्त देने होंगे |
👎 Bypass switch नहीं होता

Microtek UPS SEBZ 1100

यह की5 Best inverters for the home 2021 सूची में नंबर 3 पर हे |

विशेषताएं

👉 यह एक Pure Sine Wave आउटपुट इन्वर्टर हे |

👉 इसमें 24 Months वारंटी मिलती हे |

👉 32-bit प्रोसेसर के साथ आता हे |

👉 Battery gravity management के साथ आता हे |

👉 Output power 760 Watts

👉 Battery charging speed selection 

👉 इसकी दक्षता 80% हे |

👉 बाईपास स्विच

यह इन्वर्टर 760 Watts की टोटल पावर के साथ 80% की दक्षता देता हे जिसका मतलब हे की यह 608 watts की पावर पर आउटपुट देता हे |

यह भी एक Intelligent home ups cum Inverter होता हे जिसमे आपको बाईपास स्विच  भी मिलता हे |

यह Battery gravity management के साथ आता हे, मतलब यह इन्वेटर पूरी तरह खली हो चुके CELLS को भी चार्ज करता हे |

इस इन्वर्टर में एक अतिरिक्त फीचर हे जो की हे Battery charging speed selection , जिससे आप बैटरी के चार्ज होने के समय को कम या अधिक कर सकते हे |

बाईपास स्विच के द्वारा इसमें short circuit प्रोटेक्शन मिलती हे |

ProsCons
👍 कोई भी शोर नहीं होता
👍 short circuit प्रोटेक्शन
👍 यह इसके दाम की तुलना में एक उत्तम विकल्प हे |
👍 इसमें Battery charging speed को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकते हे |
👎 यह ड्यूल मोड़ पर काम नहीं होता हे | मतलब इससे ECO/UPS में स्विच नहीं कर सकते |

V- Guard smart pro 1200 solar

यह की 5 Best inverters for the home 2021 सूची में नंबर 2 पर हे |

विशेषताएं

👉 यह एक Pure Sine Wave आउटपुट इन्वर्टर हे |

👉 इसमें 24 Months वारंटी मिलती हे |

👉 Solar compatibility

👉Battery water topping Reminder के साथ आता हे |

👉 Output power 800 Watts

👉 Turbo charger up to 30% fast charging

👉 इसकी दक्षता 85% हे |

👉 बाईपास स्विच

यह इन्वर्टर 800 Watts की टोटल पावर के साथ 85% की दक्षता देता हे जिसका मतलब हे की यह 686 watts की पावर आउटपुट पर देता हे |

यह एक Smart home ups होता हे जो आपको Solar compatibility के साथ मिलता हे | मतलब आप बैटरी को solar पावर के द्वारा भी चार्ज कर सकते हे |

यह Battery water topping Reminder  के साथ आता हे, बैटरी में पानी की कमी होने पर यह अलर्ट देता हे |

इस इन्वर्टर में एक अतिरिक्त फीचर हे जो की हे Turbo chartering | इस फीचर से  बैटरी 30% ज्यादा तेजी से चार्ज हो सकती हे |

इस इन्वर्टर में एक Holiday mode भी होता जिससे आप बैटरी की चार्जिंग को कुछ टाइम के लिए बंद कर सकते हे |

ProsCons
👍 इसमें solar compatibility  होती हे जिससे 500 Watts तक पावर हेंडल कर सकते हे |
👍 Fast charging
👎 Bluetooth connection उतना अच्छा नहीं हे |

Luminous Zolt 1100

यह की 5 Best inverters for the home 2021 सूची में नंबर 1 पर हे |

विशेषताएं

👉 यह एक Pure Sine Wave आउटपुट इन्वर्टर हे |

👉 इसमें 24 Months वारंटी मिलती हे |

👉 32-bit प्रोसेसर के साथ आता हे |

👉 LCD Display for status of Power back-up / battery charging time in Hours and मिनट्स

👉 Output power 756 Watts

👉 Battery charging speed selection 

👉 इसकी दक्षता 94% हे |

👉 बाईपास स्विच

👉 यह इन्वर्टर 756 Watts की टोटल पावर के साथ 94% की दक्षता देता हे जिसका मतलब हे की यह 733 watts की पावर आउटपुट पर देता हे |

यह एक Intelligent Home UPS cum inverter हे जो  32 bit DSP प्रोसेसर के साथ आता हे |

इसे ECO तथा UPS दोनों मोड्स में ऑपरेट करा सकते हे |

इस इन्वर्टर में एक smart display मिलती हे जिसमे सारे safety alarms होते हे|

Mains input में MCB प्रोटेक्शन होता हे | इसके साथ Bypass स्विच का फीचर भी होता हे जिससे शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन प्राप्त होता हे |

इस इन्वर्टर की दक्षता बहुत अच्छी होती हे , जिस कारण से यह इन्वेर्टर बहुत अच्छी पावर बैकअप देता हे |

Pros Cons
👍 94% efficiency
👍 इसका दाम इसके फीचर्स की तुलना में काफी काम हे |
👍 Smart power डिस्ट्रीब्यूशन होता हे |
👎 overload की कंडीशन में यह humming करने लगता हे |

होम Inverter के लिए best battery

दोस्तों आपको में यह जानकारी दे दू की  की इन्वर्टर कितनी देर तक backup देगा यह उसके साथ प्रयोग होने वाली बैटरी पर निर्भर करता हे | यदि आप सही बैटरी और इन्वर्टर की जोड़ी लेते हे तब इन्वर्टर का Backup टाइम भी बढ़ेगा | तो जानते हे की आप सही बैटरी का चयन कैसे करेंगे |

Best Inverter and Battery for home


बैटरी सामान्यतः दो प्रकार की होती हे

1 ) Flat plate battery

 यह बेटरी ज्यादा महंगी नहीं होती हे | इसका रख रखाव आसान होता हे और इसका आकर भी थोड़ा छोटा होता हे |  Flat plate battery को आपने तब लेना हे जब आपके घर में लम्बे समय तक बिजली  नहीं जाती लेकिन बार-बार जाती हे| ऐसा इसलिए क्युकी ये बैटरी बहुत जल्दी चार्ज होती हे |

2 ) Tubular  battery

यह बैटरी आकर में थोड़ी बड़ी होती हे, थोड़ी महंगी होती हे और यह चार्ज होने में बहुत लम्बा समय लगाती हे |  Tubular  battery को आप तब ले जब आपके घर में बिजली लम्बे समय तक जाती हो न की बार-बार क्यों की यह चार्ज होने में बहुत समय लेती हे | यह लम्बे समय तक power बैकअप दे सकती हे तथा इसके साथ आपको वार्रन्टी भी अधिक मिलती हे | 

बैटरी की यूनिट AH में होती हे | AH का मतलब हे Ampere hour

बैटरी अलग अलग AH rating की होती हे जैसे 100 AH, 150 AH और 200 AH आप को कौन सी बैटरी लेनी हे आइये देखते हे |

माना की आपको 625 Watts का लोड चलना हे तो कौन सी  बैटरी कितने घंटे का backup देगी यह दी गयी सारणी में दिखाया गया हे |

Battery capacity100 AH150Ah200AH
Duration for 625W1 hour 55 min2 hour 52 min3 hours 50 min

तो अब आप समज गए होंगे की कौन सी और कितने AH की बैटरी आपके लिए उपयुक्त होगी |

में आशा करता हु की इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको अपने घर के लिए एक उपयुक्त इन्वेटर और बैटरी का चयन करने में आसानी होगी | यह  आर्टिकल आपको केसा लगा यह आप कमेंट कर के मुझे बता सकते हे तथा अगर यह लगता हे की इस में सुधार हो सकता हे तो यह भी जरूर बताइये | इस पोस्ट को शेयर करना न भूले |

Spread the love

1 thought on “5 Best inverters for the home with price| हिंदी में”

  1. Dear admin thanks for sharing this post with us and your infromation is very helpful too. Please suggest Best Inverters guides

Comments are closed.